अँग्रेजी से प्यार है, हिंदी से परहेज,
ऊपर से हैं इंडियन, भीतर से अँगरेज
ऊपर से हैं इंडियन, भीतर से अँगरेज
#
अंतरपट में खोजिए, छिपा हुआ है खोट,
मिल जाएगी आपको, बिल्कुल सत्य रिपोट
मिल जाएगी आपको, बिल्कुल सत्य रिपोट
#
अंदर काला हृदय है, ऊपर गोरा मुक्ख,
ऐसे लोगों को मिले, परनिंदा में सुक्ख
ऐसे लोगों को मिले, परनिंदा में सुक्ख
#
अक्लमंद से कह रहे, मिस्टर मूर्खानंद,
देश-धर्म में क्या धरा, पैसे में आनंद
देश-धर्म में क्या धरा, पैसे में आनंद
#
अंधा प्रेमी अक्ल से, काम नहीं कुछ लेय
प्रेम-नशे में गधी भी, परी दिखाई देय
प्रेम-नशे में गधी भी, परी दिखाई देय
#
अगर फूल के साथ में, लगे न होते शूल
बिना बात ही छेड़ते, उनको नामाक़ूल
बिना बात ही छेड़ते, उनको नामाक़ूल
#
अगर चुनावी वायदे, पूर्ण करे सरकार
इंतज़ार के मजे सब, हो जाएं बेकार
इंतज़ार के मजे सब, हो जाएं बेकार
#
मेरी भाव बाधा हरो, पूज्य बिहारीलाल
दोहा बनकर सामने, दर्शन दो तत्काल
दोहा बनकर सामने, दर्शन दो तत्काल
- काका हाथरसी
No comments:
Post a Comment