शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है

वक़्त रहता नहीं कहीं थमकर
इस की आदत भी आदमी सी है