बाजो रे बाँशरि, बाजो ।

बजो, रे बंशी, बजो ।
सुंदरी, चंदनमाला में, अरे मंगल संध्या में सजो ।
लगे यह मधु-फागुन के मास, पांथ वह आता है चंचल—
अरे वह मधुकर कंपित फूल नहीं आया आँगन में खिल ।
लिए रक्तिम अंशुक माथे, हाथ में कंकण किंशुक के,
मंजरी से झंकृत पदचाप, गंध यह मंथर बिखराती,
गीत वंदन के तुम गाकर, कुंज में गुंजन बनकर सजो ।।

–रबिन्द्रनाथ टैगोर–